आपकेा बतादें की Mahindra & Mahindra कंपनी ने अगस्त के महीनें में काफी बेहतरीन बिक्री का पर्दशन दिया है जहां पर कंपनी ने इस अगस्त महीनें के दौरान तकरीबन 37,270 यूनिट की बिक्री की है. वहीं पर कंपनी की सेल में तकरीबन 26.5 फीसदी तक का इजाफा दर्ज किया गया है. बतादें की जुलाई 2023 के महीनें में कंपनी ने अपनी लगभग 36,205 यूनिट की बिक्री की थी. जिसमें मासिक बढ़त के हिसाब से 2.9 फीसदी की बढ़त हुई है. तो चलिए जानते है की इस दौरान किस गाड़ी की मांग रही सबसे ज्यादा.
क्या है महिंद्रा कंपनी का मार्केट शेयर
आपको बतादें की साल के दर से हो रही बढ़ोतरी में आए 1.3 फीसदी के इजाफे के साथ इस साल में कंपनी का मार्केट शेयर 9 फीसदी से बढ़कर के 10.3 फीसदी तक पहुंच चुकी है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की कंपनी ने मार्केट में मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई के बाद से अब चैथे स्थान पर महिंद्रा कंपनी का नाम शामिल कर दिया गया है.
अगस्त में रही इन 5 गाड़ियों की सबसे ज्यादा मांग
आपको बतादें की अगस्त महीनें के दौरान Mahindra कंपनी की Scorpio N, Classic Scorpio कार की बिक्री 7,056 यूनिट से बढ़कर के 9,898 यूनिट तक की दर्ज की गई. वहीं पर कंपनी ने साल के आधार पर 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को दर्ज किया. इसके साथ ही महिंद्रा कंपनी की Bolero बलेरो गाड़ी की सेल में इस बार इजाफा देखनें केा मिला है जहां पर ये कार पिछले साल में इस समय पर 8,246 यूनिट की बिक्री पर देखी गई थी वहीं इस बार कंपनी की इस कार की सेल 9,092 यूनिट की हुई है. जिसमें की 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है. इसके साथ ही अगस्त में महिंद्रा XUV700 एक्सयूवी700 की बिक्री यूनिट भी पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा रही है. बतादें की अगस्त के महीनें में एक्सयूवी की 6,512 यूनिट को बेचा गया है.