आपको बतादें की हिंदू धर्म में शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. जो की धन की देवी है. इस दिन लोग अक्सर माता लक्ष्मी की पूजा करते है जिससे की उन्हें कभी धन की हानि ना हो. आपकेा बतादें की चीर काल के दौरान समुद्र मंथन में माता लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई थी. कोई भी जातक अगर शुक्रवार के दिन पर माता लक्ष्मी की पूजा करता है तो उसे धन का लाभ होता है वहीं उसकी सभी आर्थिक परेशानियां भी दूर हो जाती है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में जिन्हें आप आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कर सकते है तो चलिए जानते है इनके बारें में.
शुक्रवार के दिन पर करें ये उपाय
-ज्योतिषियों के अनुसार ये बताया जाता है की अगर कोई जातक शुक्रवार के दिन पर जगत जननी आदिशक्ति मां जगदंबा की उपासना और पूजा करता है तो उसे अपने मन के अनुसार फल प्राप्त होता है वहीं शुक्रवार के दिन अगर आप माता लक्ष्मी की पूजा करते है तो इससे आपको धन का लाथ जरूर होगा. इस दिन आपकेा माता लक्ष्मी को श्रृंगार का सारा सामान अर्पित करना चाहिए इसके साथ ही में आपकेा गुलाब या फिर कमल का फूल माता को चढ़ाना चाहिए.
-माता लक्ष्ती की कृपा को पाने के लिए जरूरी है की आप शुक्रवार के दिन पर पास ही में किसी भी लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाए और वहां जाकर के लक्ष्मी माता को एकाक्षी नारियल अर्पित जरूर करें. जल्द ही आपके उपर माता लक्ष्मी की कृपा होगी.
-शुक्रवार के दिन स्नान ध्यान करने के बाद लाल वस्त्रों को धारण करने के बाद आपके पास के लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाना है वहां पर आपने जगत के पालनहार नारायण की पूरे विधि विधान से पूजा करनी होगी. जिससे मां लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न हो जाएगी.