आपको बतादें की साल 2007 में एयरटेल के अधिकारी ने एंट्री लेवल के ब्लैकबेरी फोन की कीमतों पर कहा था की ये अच्छा है की इनकी कीमतों में गिरावट है. जिस फोन की कीमत उस समय तकरीबन 15000 रूपये तक की थी वहीं कुछ समय बाद ही एप्पल कंपनी का थ्री जी फोन मार्केट में लाॅन्च कर दिया गया था जिसकी कीमतें तकरीबन 31,000 रूपये तक की थी. ये भारत का सबसे पहला आईफोन था. 2007 से पहले आईफोन केवल अमेरिका की मार्केट तक की सीमित थे.
आपको बतादें की उस समय पर आईफोन 3 जी की कीमतें अमेरिका में 199 डाॅलर तक की थी. जहंा पर भारत में ये कीमत तीन गुना ज्यादा थी. वहीं साल 2008 में आईफोन कीमतें भारतीय मार्केट में 9000 रूपये तक में बेची जा रही थी. आपकेा बतादें की इस साल में एप्पल कंपनी का थर्ड जेनरेशन आईपैड तकरीबन 20,000 रूपये में आपको उपलब्ध हो जाएगा.
हाल ही, में मंगलवार की रात को ही एप्पल कंपनी ने आईफोन 15 को लाॅन्च किया है. इसके साथ ही एप्पल कंपनी के भारतीय मार्केट में पूरे 15 साल अब पूरे हो चुके है. आपको बतादें कीसाल 2008 के बाद से ही एप्पल कपंनी अपने कारोबार के बारें में भारतीय मार्केट के बिहजनेस केा लेकर एक आशंका में थी. जहां पर इस समय कपंनी ने अपने 15 साल पूरे कर लिए है. बतादें की साल 2008 के समय में भारतीय मार्केट में वैल्यू प्रोडक्ट को ज्यादा पसंद किया जाता था. जहंा पर मार्केट में 2000 से 18,000 तक की कीमतों में मोबाइल की कीमतें हुआ करती थी.
ऐसे में एप्पल कंपनी ने अपना पहला प्रीमियम फोन आईफोन 3जी को भारत की मार्केट में लाॅन्च कर कारोबार की शुरूआत की थी. जिसके बाद से ही भारत में आईफोन के क्रेज पे अपनी स्पीड बना ली थी. आपकेा बतादें की पहला आईफोन लाॅन्च होने के बाद से कपंनी 6 महीनों में लगभग 12,000 आईफोन ही बेच पाई थी जहां पर उनकी इनवेंटरी लगभग 50,000 फोन्स की थी. वहीं आज के समय में भारत में एप्पल कंपनी की 63 फीसदी तक की हिस्सेदारी है.