आपको बतादें की दक्षिणी चीन में हाल ही में भारी बारिश का कहर जारी है. जिसके चलते 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. वहीं इसके साथ में ही आपको बतादें की चीन के फार्म से 70 से भी ज्यादा मगरमच्छ निकल भागे है.
70 से भी ज्यादा मगरमच्छ हुए फार्म से फरार
आपको बतादें की चीन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात का पता चला है की पश्चिमी गुआंग्डोंग प्रांत के तट से एक शहर माओमिंग में 70 से भी ज्यादा मगरमच्छ निकलने में कामयाब हो चुके है जो की अब एक रिहायशी इलाके में जा पहुंचेे है. इस स्थिती के चलते सरकार ने लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है.
सर्च ऑपरेशन है जारी
एक अधिकारी से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें उन्होनें बताया है की फार्म से 69 व्यस्क और 6 छोटे मगरमच्छ भागने में सफल हो चुके है. जिसमें उन्होनें बताया है की वे कुछ मगरमच्छों को पकडनें में अभी तक कामयाब हो चुके है लेकिन झील की गहराई ज्यादा होने के कारण सभी मगरमच्छो को पकड़ने में काफी समय लग रहा है. लेकिन अभी तक मगरमच्छो की वजह से किसी को चोट या हानि नही पहुंची है.
भूस्खलन से रही कई मौत
बतादें की चीन में पश्चिम में गुआंग्शी क्षेत्र में युलिन शहर में कई जगहों पर भूस्खलन की स्थिती बनी हुई थी. जिसके चलते सात लोगों की जान अभी तक जा चुकी है. जिनमें से तीन लोग अभी तक लापता बताए जा रहे है. वहीं भारी बारिश की वजह से ये भूस्खलन आया इसके साथ ही आपको बतादें की अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले ही हांगकांग में भूस्खलन आया था जिस दौरान वहां पर दो लोगों की मौत हो गई.