नई दिल्ली : सबकी बोलती बंद करने और सबके होश उड़ा देने वाली बाइक अब इंडियन ऑटो सेक्टर में आ चुकी है. यह बाइक किसी और बाइक कंपनी की नहीं बल्कि होंडा की है. पहले आपको इस होंडा की बाइक का नाम बता देते है. इस बाइक का नाम है Honda Monkey Bike, इसका लुक सभी बाइक को पीछे करता और फेल करता नजर आ रहा है.
बता दें इस बाइक का लुक और बॉडी का डिजाइन एकदम बेहतरीन दिया गया है जो युवाओं को अट्रैक्ट कर रहा है. कहा जा रहा है कि थे बाइक RX 100 को टक्कर देने वाली है. वहीं इसके अलावा माइलेज के मामले में भी यह बाइक सबके होश उड़ा देगी.
Honda Monkey Bike Solid Engine
इस बाइक में कंपनी द्वारा दमदार धांसू 125cc की क्षमता वाला इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है. माइलेज के मामले में भी यह होंडा की Honda Monkey Bike तकरीबन 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम रहने कि है. इसमें 5.6 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जा रहा है.
Honda Monkey Bike Features
Honda Monkey में कंपनी द्वारा एक से बढकर एक स्टैंडर्ड फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल स्पीड मीटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ, लो फ्यूल इंडिकेटर, बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, 12 इंच का व्हील, इमरजेंसी ब्रेक जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है.
Honda Monkey Bike Price
इस बाइक की कीमत आपको पढ़ने वाली है तकरीबन 2.59 लाख रुपये की कीमत पर.यह प्राइस इसका शो रूम प्राइस है.