आपकेा बतादें की Marigold के फूलों का इस्तेमाल जन्मदिन, तयोहार और शादियों में हर जगह पर किया जाता है. इसके साथ ही हर छोटे बड़ें समारोंहो में गेंदे के फूल इस्तेमाल होते है. जिसके चलते इनकी डिमांड काफी ज्यादा होती है. इसके साथ ही आज कल इस फूल की जरूरत मुर्गी के खाने के तौर पर भी है. बड़े पैमानें पर इस फूल की मांग मार्केट में बढ़ चुकी है. आपकेा बतादें की मुर्गी को ये फूल खिलानें से उसके अंडो की क्वालिटी काफी अच्छी आती है. बतादें की किसान इस फूल की बहुत सी किस्मों केा उगा कर के बेहतरीन आय को कमा सकते है. बतादें की पूसा नारंगी 120 से 125 दिनों में फूल देने लग जाते है. इसके साथ ही ये तकरीबन 50 से 60 दिनों तक लगातार फूल देती है. इसके साथ ही बतादें की पूसा बसंती 140 से 145 दिनों में फूल देने लगती है.
बतादें की सितंबर के महीनें में अगर किसान गेंदे के फूलों को उगाते है तो इससे उन्हें त्योहारी सीजन में काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. क्योंकि इनका इस्तेमाल दिवाली की पूजा, छठ की पूजा और शादियों में किया जाता है. इस त्योहारों के सीजन में आप इन फूलों का अच्छा रेट मिल सकता है. वहीं इस फूल को लड़ी बनाकर के भी बेचा जाता है. जिससे किसानो ंको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकता है. आपको बतादें की आप इस फूल को सब्जियों की खेती के साथ भी मेंढ़ पर शुरू कर सकते है. जिससे ये आपकी सब्जियों को कीट से बचाएंगा.