बारिश के सुहाने मौसम में हम सभी को बाइक पर घूमने के लिए जाना सभी को पसंद होता है. लेकिन आपको बतादें की पहाड़ों पर बाइक को डा्रइव करना काफी खतरनाक हो सकता है. तो अगर आप इस मौसम में बाहर घूमने बाइक पर जा रहे है तो ऐसे में आपकेा कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. जिससे की आपको बीच रास्ते में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आएं. तो आइए जानते है इनके बारें में.
बाइक की सर्विसिंग
पहाड़ों पर ट्रिप को प्लान करने से पहले जरूरी है की आप अपनी बाइक की अच्छे से सर्विसिंग जरूर करालें. ताकी आपके बाइक के सारे पाटर्स अच्छे से काम कर सके. सर्विंसिग के दौरान बाइक की हेडलाइट और चेन स्प्रोकेट को भी सही से चेक जरूर करांए.
ओवरटेकिंग
पहांड़ो पर ध्यान रखें की आप रश राइडिंग बिलकुल ना करें. आपकेा बतादें की पहाड़ों पर रास्ते काफी पतले होते है. इसके साथ ही कई जगहों पर अंधे मोड भी होते है जिससे की रश राइडिंग आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
एयर प्रेशर को करांए चेक
आपको बतादें की किसी भी लंबे सफर पर जानें से पहले आपको अपनी बाइक का एयरप्रेशर जरूर चेक कराना है. जिससे की आपके सही माइलेज मिले और आपकी ट्रिप अच्छी रहे. जिससे की आपकेा बाइक आपको कही धोखा ना दें.
लंबे सफर को एक साथ ना तय करें
किसी भी लंबे सफर पर जानें से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें की आपकी बाॅडी केा सही रेस्ट मिला हो. क्योंकि आपको लंबे सफर पर जाना है तो आपकेा काफी देर तक बाइक को ड्राइव करना पड़ सकता है. इसके साथ ही ध्यान में रखें की आपकी बाइक भी सही से चल पा रही है या नही क्योंकि लंबे समय के दौरान ऐसा बहुत सी बार होता है की आपकी बाइक रास्ते में कई बार बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है जिससे की उसमें खराबी भी आ सकती है.