आपको बतादें की देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स का नाम शामिल किया जाता है. बतादें की, हाल ही में कंपनी ने अपनी टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी को अपडेट कर मार्केट में लाॅन्च किया है. वहीं आपको बतादें की इन गाड़ियों की कीमतों का खुलासा कंपनी 14 सितंबर तक करने जा रही है. इसके साथ ही बतादें की ये दोनो ही गाड़ियां टाटा कंपनी की कर्व काॅन्सेप्ट पर आधारित है. वहंी इनके डिजाइन, फीचर्स और ट्रिम्स में बहुत सी अलग भी है. आज के आर्टिकल में हम आपको बतानंे वालें है इन दोनों कार के फीचर्स और डिजाइन के बारें में. तो चलिए जानतें है.
टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी में क्या है फर्क
आपको बतादें की कंपनी ने अपनी इन दोनों ही गाड़ियों में काॅस्मेटिक बदलाव किए है. जहां पर ईवी वेरिएंट में ये एलईडी डे.टाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर एक बेहतरीन चैड़ाई के साथ मिल रहा है. वहीं नोज के उपर के हिस्सों को टोन बॉडी.कलर फिनिश दी जा रही है. इसके साथ आपको बतादें की नेक्सन में आपको नोज के उपरी हिस्से में ब्लैक कलर के साथ फीनिश दी जा रही है. साथ ही एलईडी डीआरएल के साथ ही में कनेक्टेड ट्रींटमेंट दिया जा रहा है.
क्या है दोनो कारों के फीचर्स में अंतर?
दोनो गाड़ियों के इंटीरियर में कुछ खास अंतर नही दिया गया है. ड्राइव सेलेक्टर को भी समान ही रखा गया है. वहीं ईवी वेरिएंट में आपकेा टॉप.स्पेक एम्पावर्ड ट्रिम पर 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है. नेक्सन मंे ये टचस्क्रीन 10.25 इंच की दी गई है. इसके साथ ही ईवी वेरिएंट मंे कंपनी ने ओटीटी प्लेटफाॅर्म के लिए आर्केड ईवी ऐप सूट को भी उपलब्ध कराया है.