नई दिल्ली : अब आ गया है एक ऐसा स्मार्टफोन जिसमें आपको ट्रिपल कैमरा मिल रहा है वो भी केवल 6,799 रुपए की कीमत पर. इस हैंडसेट का नाम है Itel P40 Smartphone इसमें आपको शानदार कैमरा बैक साइड के साथ साथ फ्रंट में भी दिया जा रहा है.
वहीं इस फोन की बैटरी आपको दमदार और धांसू दी जा रही है, जो आप एक बार फुल चार्ज कर के लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे और एकदम लेटेस्ट दिए जा रहे है. इसके अलावा इस Itel P40 Smartphone का ऑपरेटिंग सिस्टम नए और लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा. आईए जान लेते है पूरी जानकारी.
Itel P40 Smartphone Details
Itel P40 Smartphone के फीचर्स की जानकारी भी आपको बता देते है. इस फोन की डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच की HD+IPS Water Drop वाली मिलेगी. में फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला है.
Itel P40 Smartphone Camera
Itel P40 Smartphone के कैमरे की जानकारी भी आपको बता देते है. आपको इसमें पहला कैमरा 13MP का प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया जा रहा है और इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Itel P40 Smartphone Battery
सॉलिड और दमदार बैटरी इसमें आपको दी जा रही है जो 6000mAh की दमदार बैटरी है.
Itel P40 Smartphone Price
Itel P40 Smartphone में आपको दो वैरिएंट्स मिलेंगे. दोनों की कीमत भी अलग अलग है. पहला वेरिएंट है 4 GB RAM + 64 GB ROM वैरिएंट, जिसकी कीमत 7200 रूपये रखी गई है. वही दूसरा वेरिएंट है 3GB RAM + 32 GB ROM वैरिएंट, इसकी कीमत ₹6,799 है.