नई दिल्ली : मारुति एक ऐसी ब्रांड है ऑटो सेक्टर में जो सबसे आगे निकलते हुए अच्छी सेल के पायदान पर है. इसी बीच नए नए मॉडल मारुति लॉन्च कर टॉप 10 गाड़ियों में नंबर वन पर आना चाहती है. इसी की लेकर अब मारुति ने Maruti Suzuki Ertiga New CNG 2023 को लॉन्च कर डाला है.
इस गाड़ी का लुक और इसमें स्पेस काफी ज्यादा दिया गया है. वहीं फीचर्स इसमें आपको सभी एडवांस और लेटेस्ट दिए जाना तय है. वहीं ये गाड़ी आपको सीएनजी वर्जन के अंदर दी जा रही है. अगर आप इस गाड़ी को लेने की प्लानिंग कर रहे है तो आइए बता देते है आपको इस Maruti Suzuki Ertiga New CNG 2023 की सारी खूबियां.
Maruti Suzuki Ertiga New CNG 2023 की खूबियां
इसके फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको सभी डिजिटल और स्मार्ट एडवांस फीचर्स दिए जा रहे है. सभी फीचर्स आपको इसके अंदर लेटेस्ट मिलेंगे, इसमें आपकी पूरी सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. एयरबैग्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, इमरजेंसी ब्रेक, पार्किंग सेंसर , कैमरा व्यू जैसे सभी फीचर्स दिए जाना तय है.
Maruti Suzuki Ertiga New CNG 2023 का दमदार इंजन
New Maruti Ertiga CNG 2023 का इंजन आपको दमदार और पावरफुल मिलने वाला है. इसमें आपको 1462cc कैपेसिटी वाला इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 101.65bhp @6000rpm पावर और 136.8Nm @4400rpm का टॉर्क जनरेट करने वाला है.
Maruti Suzuki Ertiga New CNG 2023 Maylage
माइलेज के मामले में इस नई मारुति की Ertiga CNG में आपको पेट्रोल इंजन में दिया जाना तय है 20.51kmpl तक का माइलेज. वहीं CNG में आपको 26.11 किमी प्रति किग्रा माइलेज मिलेगा.
Maruti Suzuki Ertiga New CNG 2023 Price
कीमत के मामले में इस नई Maruti Ertiga CNG की कीमत 8.41 लाख रुपए है, जो कि एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस है. वहीं ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 13.66 लाख रूपये तक हो जाती है.