आपको बतादें की देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल इस दिन लोग मंदिरों में जाकर के पूजा करते है वहीं व्रत भी रखते है. हर्षोल्लास से मानाया जानें वाला ये त्योहार कई नामों से प्रसिद्व है. लोग कृष्ण भगवान को नए वस्त्र पहनाते है साथ ही सुंदर गहने भी पहनाती है. जिसमें इस दिन पर लोग अपने घर के मदिंरो को भी सजाते है साथ ही स्वादिष्ट पकवानों को भी बनाती है.
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी को दो दिनों के लिए यानि 6 और 7 सितंबर के दिन पर मनाया जा रहा है. जिसमें की लोगों को भी एक विकेंड की छुट्टियां मिल रही है. आपको बतादें की जी20 समिट के चलते दिल्ली को 8 से 10 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. ऐसे में आप कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनानें के लिए बहुत सी जगहों पर घूम सकते है. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
वृन्दावन
आपकेा बतादें की वृन्दावन, मथूरा के पास है. बतादें की यहां पर ये त्योहार बेहद उल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि यहीं वो जगह है जहां पर कृष्ण भगवान ने जन्म लिया था. उनकी जीवन की सभी घटनांए इसी जगह से जुड़ी हुई है.
मथूरा, उत्तर प्रदेश
बतादें की भगवान श्री कृष्ण के इस जन्मस्थल को हिंदू धर्म में काफी ज्यादा मान्यता प्राप्त है. जन्माष्टमी के दौरान आपको यहां पर काफी ज्यादा रोनक देखनें को भी मिलेगी. यहां पर ऐसे बहुत से आकर्षक स्थल है जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते है.
द्वारका, गुजरात
बतादें की मान्याताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है की भगवान कृष्ण ने जब मथूरा को छोड़ा था तब के बाद से वें यहीं पर रहते थे. ऐसे में जन्माष्टमी का त्योहार यहां पर काफी रौनक और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.