नई दिल्ली : अगर आप लेने वाले है नया फोन तो सॉलिड बॉडी के साथ नोकिया ने लॉन्च किया है अपना एक न्यू फोन, जिसका नाम है Nokia 6600 Max 6i स्मार्टफोन. इस फोन के मौजूदा कैमरा काफी अच्छी क्वालिटी में दिया जा रहा है.
वहीं अगर आप इस फोन की पूरी जानकारी जानने के लिए उत्सुक है, तो इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा. आईए जानते है नीचे पूरे विस्तार से इस Nokia 6600 Max 6i फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन.
Nokia 6600 Max 6i Details
सबसे पहले इस नोकिया के स्मार्टफोन की फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ वाली डिस्पले की जानकारी देते है. नोकिया के इस न्यू फोन में आपको 4.8 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है 8GB रैम के साथ 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज. इसके अलावा इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी दे तो यह नोकिया का स्मार्टफोन Android 13 पर काम करेगा. कैमरे के मामले में इस फोन में आपको प्राइमरी कैमरा 108Mp का दिया जा रहा है.