इन दिनों बदलते हुए लाइफस्टाइल के चलते अब लोगों को काफी सारी सेहत से जुड़ी हुई दिक्कतें होने लगी है. जहां पर कामकाज से जुड़ी भागदौड़, खाने पीने का तरीका सब कुछ अब काफी ज्यादा बदल चुका है. अब इस बदते हुए समय में लोगों को काफी सारी खराब आदतंे भी लग चुकी है जिसमें वे ज्यादातर बाहर का खाना पसंद करने लगे है. जिसक चलते लोगों को पेट से जुड़ी हुई बहुत सी दिक्कतें होने लगी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही योगा के आसनों के बारें में जिनकी मदद से आप अपने पेट की इन दिक्कतों को दूर कर सकते है.
योगा एकमात्र ऐसा अभ्यास है जिसकी मदद से आप अपने शरीर को बीमारी से बचा सकते है. ये आपके शरीर में बहुत सी बिमारियों और दिक्कतों को दूर रखनें में आपकी मदद करता है. तो चलिए जानते है कुछ ऐसे ही आसनों के बारें में.
पार्श्व सुखासन
ये एक बेहतरीन आसन है जिसकी मदद से आप अपने पेट से जुड़ी सभी समस्याआंे को दूर रख सकते है. इस आसन में आपकी स्पाइन स्ट्रेच होती है. जिसकी मदद से आपकी स्पाइन मजबूत हो जाती है वहीं ये आसन आपके पेट की मांसपेशियों को भी मजबूत करने में आपकी मदद करता है.
अर्ध मत्स्येन्द्रासन
इस आसन को वक्रासन के नाम से भी जाना जाता है. इस आसन केा करने से आपका शरीर ट्विस्टेड हो जाता है. जिसकी मदद से बॉवेल रेगुलेरिटी को बढ़ावा देने में भी मदद मिलती है. इसके साथ ही इस आसन से आपके शरीर में सुजन केा कम किया जा सकता है.
अपानासन
ये एक तरह का सौम्य आसन है जिसकी मदद से आप अपने पेट की पाचन प्रक्रिया को बेहतर बना सकते है. इस आसन की मदद से आपके पेट की मासंपेशियों को खिंचाव महसूस होता है जिससे आपको पेट दर्द में भी काफी आराम मिल जाता है.