योगी सरकार के चलते अब पूर्वांचल में ना केवल फलों की और सब्जियों की बल्कि अब पत्तियों और फूलों को निर्यात भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आपको बतादें की पुर्वांचल के केलों के पत्तें और फूलों की पहले खेप केा दुबई के शेखों के लिउ रवाना कर दिया गया है. गाजीपुर के केलों की खेप को पहली बार यूनाइटेड अरब अमीरात UAE में एक्सपोर्ट किया जा रहा है.
विदेशों की मार्केट में बनाएगा अपनी जगह
बतादें की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से हाल ही में एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव वर्चुअली फ्लैग ऑफ करके कंसाइनमेंट को निर्यात के लिए रवाना कर दिया है. ज्यादातर तौर पर भारत से केला दक्षिण भारत की तरह से ही एक्सपोर्ट किया जाता है. जो की अब विदेंशी बाजारों में अपनी जगह को बना रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की पिछले साल के मुकाबलें में इस साल अगस्त के महीनें में 10 मीट्रिक टन के निर्यात में भी इजाफा देखनें को मिला है.
केले केा ज्यादातर दक्षिण भारत से ही एक्सपोर्ट किया जाता है. ऐसे में योगी सरकारों की जारी की हुई योजनाओं के चलते पूर्वांचल का केला अब विदेशी बाजारों में बिकने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. ना केवल केला परंतु इसके पत्तों और फूलों को भी मार्केट में वहां पर बेचा जानें वाला है. योगी सरकार की मदद से एपीडा अब बाहार के देशों के बाजारों में इंडियन फूड और प्रोडक्टस को आसानी से उपलब्ध कराने में सफल हो पा रहे है.
इसके साथ ही आपकेा जानकारी देें दे की गाजीपुर के केलों को पहली बार दुबई में एक्सपोर्ट किया जा रहा है. जिसमें की केले के फूल और पत्तों को निर्यात किया जा रहा है. पहले ज्यादातर दक्षिण भारत से ही केले केा निर्यात किया जाता था लेकिन अब पूर्वांचल से केलों की खेप को विदेशी बाजारों में बेचा जा रहा है. इसके साथ ही बतादें की आंवला और भिंडी जैसी सब्जियों को भी निर्यात किया गया है.