आपको बतादें की हमारें शरीर में दो तरह के कोलेस्टाॅल को पाया जाता है जिनमें से एक होता है बैड कोलेस्ट्राॅल और दूसरा होता है गुड कोलेस्ट्राॅल. बैड कोलेस्ट्राॅल आपके शरीर के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. जिसकी वजह से शरीर मे हार्ट की बिमारियां बढ़ सकती है. जिसके लिए जरूरी है की आप अपने इस बैड कोलेस्ट्राॅल को कम कर के ही रखें. अगर आपको कोलेस्ट्राॅल बढ़ जाता है तो ऐसे में आपको काफी ज्यादा दवाईयों का सेवन करना होता है. लेकिन अगर आप चाहते है की आपकी ये दिक्कत बिना किसी दवाई के ही ठीक हो जाए तो ऐसे में आपके लिए ये खबर काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाली है. यहां हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही मसालों के बारें में जिनका सेवन करने से आपकी ये परेशानी चुटकियों में ही दूर हो जाएगी. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
ये है बैड कोलेस्ट्राॅल को कम करने वालें मसालें
अजवाइन
शरीर में बैड कोलेस्ट्राॅल को कम करने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते है बतादें की इस आप खाने में डालकर के खा सकते है साथ ही इसका पानी पी सकते है. साथ ही इसे आप कच्चा भी खा सकते है जो की आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. बतादें की इसमें एंटी ऑक्सीडेंट मौजुद होते है जो की बैड कोलेस्ट्राॅल को कम करने में और पेट की दिक्कतों से राहत दिलानें में आपकी मदद करते है.
काली मिर्च
हम सभी की रसोई में ये मसाला मौजुद होता है. बैड कोलेस्ट्राॅल को कम करने में ये मसाला आपको बहुत ज्यादा मदद कर सकता है. इसमें मौजुद एंटी ऑक्सीडेंट आपकी नसों में जमें हुए बैड कोलेस्ट्राॅल को निकालनें में आपकी मदद करता है. इसके साथ ही आप काली मिर्च का सेवन चाय में डालकर के भी कर सकते है.
दालचीनी
इसमें एंटी ऑक्सीडेंट मौजुद होते है जो की आपके बैड कोलेस्ट्राॅल को कम करने में आपकी बहुत मदद करता है. इसका सेवन आप चाय में डालकर के भी कर सकते है.