आज कल लोग अपने घर को अच्छा दिखाने और सुंदर बनाने के लिए आपने घरों में खूब सारे पेड़ पौधों को लगाते है जहंा पर आप देख ही सकते है की लगभग हर एक घर में आपकेा एक ना एक पौधा को दिख ही जाता है. कई लोग पर्यावरण को साफ करने के लिए इन पौधों को लगाते है वहीं कई लोगों को अपने घर में गार्डनिंग को काफी ज्यादा शौक होता है जिसे पूरा करने के लिए लोग अपने घरों में पौधों को लगाते है. इसके साथ ही आपने ऐसे भी लोग देखें ही होगें जो की अपने घरों में काफी ज्यादा मंहगे गमलों और पौधों को लगातें है लेकिन वे अपने बीजी लाइफस्टाइल के चलते इन पौधो का अच्छे से ध्यान नही दे पाते है. जिसके चलते ये पौधें खराब और मुरझा जाते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा एक ऐसा तरीका बतानें जा रहे है जो की एक स्मार्ट गार्डन बना सकता है. तो चलिए जानते है इसके बारंे में.
जैसा की हम सभी जानते है की समय से पानी ना मिलने पर पौधे सुख जाते है ऐसे में ये बेहद जरूरी है की आप अपने पौधों में समय से पानी दें इसके लिए ऑटोमेटिक ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का इस्तेमाल अपने पौधे में कर सकतें है. जिसमें की आप इन्हें सीधा अपने घर के टैंक से ही जोड़ सकते है.
गर्मियो में करें स्प्रिंकलर का इस्तेमाल
आपकेा बातदें की गर्मियों में तापमान ज्यादा होेने की वजह से पौधे जल जाते है ऐसे में आप अपने पौधों में स्प्रिंकलर का इस्तेमाल कर सकते है. जिसे आप अपने टैंक से डाइरेक्ट जोड़ सकते है. इसके साथ ही अगर आपने अपने घर में पाॅलीहाउस का सिस्टम लगाया हुआ है जहां पर आप गार्डनिंग करते है तो आप वहंा पर तापमान को मापने के लिए स्ट्रक्चर भी लगा सकते है. जो की तापमान बढ़ने पर अपने आप ही चालू हो जाता है ऐसे में आपकेा कई फायदे मिल सकते है वहीं आपका पूरा गार्डन भी डीजिटल हो जाएगा.