सप्ताह के दूसरें दिन पर आज सोने के दामों को जारी कर दिया गया है आपको बतादें की सोने का दाम आज भी कल के दामों पर ही यानि 10 ग्राम गोल्ड के लिए 60,000 रूपये के भाव पर मार्केट में कारोबार करता हुआ नजर आया है. बतादें की देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 10 ग्राम सोने के लिए 60,470 रूपये तक के तय किए गए है. इसके साथ ही आपकेा 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के लिए 55,450 रूपये तक पे करने पड़ सकते है. एक किलो चांदी के लिए यहां पर दाम 76,200 रूपये तक का तय किया गया है. आपको बतादें की चांदी के भाव में इस बार 700 रूपये तक की गिरावट देखनें को मिल रही है. आइए जानते है क्या है इन शहरों में सोने का भाव.
दिल्ली में क्या है आज गोल्ड का रेट
देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड के लिए आपको लगभग 55,450 रूपये तक देने पड़ सकते है वहीं 24 कैरेट गोल्ड का दाम यहां पर 60,470 रूपये तक का है.
अहमदाबाद में क्या है सोने का भाव
गुजरात के अहमदाबाद की अगर बात की जाए तो आपको बतादें की यहां पर 24 कैरेट गोल्ड के दाम 60,370 रूपये तक के तय किए गए है इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम सोने का दाम यहां मार्केट में 55,350 रूपये तक के है.
चेन्नई में क्या रहा गोल्ड का प्राइस
चेन्नई की अगर बात की जाए तो आपको बतादें की यहंा पर मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का दाम तकरीबन 60,490 रूपये तक का है इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड के लिए यहां आपकेा 10 ग्राम सोने पर 55,450 रूपये तक भरने पड़ सकते है.