आपको बतादें की अमेरिका में स्थित बर्मिंघन में हाल ही में सोमवार की सुबह को एमकम हमलावर ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बतादें की 5वें एवेन्यू नॉर्थ पर बर्मिंघन नाइट क्लब में इस घटना को अंजाम दिया गया था. फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है वहीं तीन लोगों के बुरी तरह से घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है. इसके साथ ही बताया जा रहा है की जब घायल लोगों को अस्पताल मंें लेकर जाया जा रहा है उसके बाद भी हमलावर ने उन्हें अपना निशाना बनानें की कोशिश की थी. वारदात पर जो लोग और अधिकारी मौजुद थे उन्होनें बताया है की इमेरजेंसी वोर्ड में मौजुद घायलों को स्ट्रेचर पर भी बंदूक का निशाना बनाया गया. वे वही लेाग थे जो की बर्मिघन नाइट क्लब में हुई फायरिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे.
बर्मिंघम अस्पताल के अलबामा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया की सोमवार की सुबह को 2 बज कर 17 मिनट पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही सीएनएन ने जानकारी देते हुए बताया की बंदूकधारी मौके पर ही फायरिंग के दौरान वहां से भाग निकला था.
कुछ दिनों पहले भी हुई थी फायरिंग की घटना
बतादें की सीएनएन ने हाल ही में अपने एक बयान में बताया है की हाल ही में कुछ दिनों पहले ही ऐसी एक घटना को अंजाम दिया गया था. जहंा पर 17 साल के एक लड़के ने पुलिस कुत्तेे की हत्या कर दी थी वहीं पर ही पुलिस ने उस लड़के को गोली मार कर ढेर कर दिया. बताया जा रहा है की लड़के ने कुछ अधिकारियों पर भी अपनी बदंुक को तान दिया था. इस वारदात को जाॅर्जिया में अंजाम दिया गया था.