नई दिल्ली : टू व्हीलर सेक्शन में अगर कोई बाइक कमाल की सेल्स करती है तो वो कोई और बाइक कंपनी नहीं बल्कि हीरो बाइक कंपनी है. हीरो की बाइक अच्छी अच्छी बाइक कंपनी को तगड़ी टक्कर देती है. इसी कड़ी में अब हीरो ने लॉन्च की है अपनी एक अमेजिंग फीचर्स और किलर लुक वाली बाइक.
इस बाइक का नाम है Hero Hunk New Bike 2023 इसमें आपको फाड़ू इंजन दिया जा रहा है. साथ ही इसके अलावा इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी आपको कई सारे दिए जा रहे है जो एकदम एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स के तौर पर मिलने वाले है. इसमें आपको कितनी सीसी का इंजन दिया जायेगा और क्या इसमें खासियत होने वाली है, चलिए जानते है.
Hero Hunk New Bike 2023 Features
बता दें इस हीरो की बाइक का लुक काफी स्पोर्ट्स वाला दिया गया है जो युवाओं को अट्रैक्ट करेगा. माइलेज के मामले में इसमें आपको 65kmpl तक का माइलेज प्रदान होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं इसमें आपको 13 LITER का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है.
फीचर्स की अगर बात की जाए तो इस नई Hero Hunk New Model के अंदर आपको कई सारे एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलने वाले है. सभी फीचर्स इसमें डिजिटल होंगे, इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल टर्न बाय टर्न नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स इसमें मौजूद मिलने वाले है.
Hero Hunk New Bike 2023 Engine
इस हीरो की नई बाइक ने आपको तगड़ा धांसू वाला पॉवरफुल इंजन दिया जाना तय है. इस हीरो Hunk बाइक में आपको मिलेगा एक 149 CC का BS6 इंजन, जो 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करने वाला होगा.