अगर आप भी खेती की मदद से एक बेहतरीन कमाई करना चाहते है तो इसके लिए हम आज आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कर सकेगें बेहतरीन कमाई. तो चलिए जानते है. आपको बतादंें की सरकार अब देश में किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए रोज नए कार्यक्रमों को पेश कर रही है जिनकी मदद से किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सके. सरकार किसानों को मंहगी फसल और खेती करने के लिए प्रोत्साहन दे रही है. ऐसे में Black Guava काले अमरूद की खेती भी इन्ही एक बिजनेस में से एक है जो की आपको जल्द ही मालामाल बना सकती है तो चलिए जानते है की कैसे आप इस खेती को कर सकते है.
आपकेा बतादें की काले अमरूदों में ढेर सारें गुणों को पाया जाता है. जिसमें बहुत से पोषक तत्व होते है. बतादें की इसमें एंटीआॅक्सीडेंट मौजुद होते है जो की आपकेा सेहतमंद बनानें में आपकी काफी मदद करते है. ये आपकी इम्यूनिटी केा मजबूत करते है वहीं आपके बुढ़ापे को रोकने में भी काले अमरूद काफी कारगर माने जाते है. आपकेा बतादें की अमरूद के अंदर एंटी एजिंग फेक्टर को पाया जाता है.
देश भर में बहुत सी जगहो ंपर कालें अमरूदों की खेती को शुरू कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी काले अमरूद की खेती को शुरू कर दिया गया है. कम लागत में ही किसान इस खेती से काफी मोटी कमाई कर पा रहे है.
बतादें की ये एक बेहद अनोखा अमरूद माना जाता है क्योंकि इसकी पत्तियां और इसके गुदे का रंग अंदर से काफी लाल होता है. इसके साथ ही ये आम अमरूदों से ज्यादा बेहतर दिखते है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की ठंडी जगहों पर ही इस अमरूद की खेती को किया जा सकता है.