आपको बतादें की Tata Motors टाटा कंपनी देश में सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनियों में से एक है. आपकेा बतादें की हाल ही में कपंनी ने अपनी नई कार टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को पेश किया था जिसकी बुकिंग को आज यानि 4 सितंबर 2023 से शुरू कर दिया गसा है. बतादें की कंपनी ने हाल ही में इस कार की कीमतो को लेकर के अभी कोई जानकारी नही दी है. रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है की कंपनी अपनी इस कार की कीमतों का खुलासा 14 सितंबर को करने वाली है. तो चलिए जानते है इस गाड़ी के बारें में.
Tata Nexon Facelift इंटीरियर के बारें में
आपको बतादें की टाटा कंपनी की ये कार बिलकुल नए टचस्क्रीन सेट.अप के साथ आपके उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें आपको कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर मिल जाता है. इसमें आपकेा दिए जा रहे है दो.स्पोक स्टीयरिंग व्हील. इसके साथ ही आपको बतादें की एसी वेंट को पहले से भी पतला कर दिया गया है. वहीं पर सेंटर कंसोल में दो टॉगल जो की टच बेस्ड है वो दिए जा रहे है.
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की अगर बात की जाए तो इसमें आपको सिंपल हेडलैंन का सेट अप दिया जा रहा है. जहंा पर आपकेा टाटा मोटर्स का लोगों देखने ंको मिल जाता है. वहीं इसके हेडलाइटस के नीचें वालें हिस्सें में आपको बड़ी ग्रिल के साथ ही ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही न्यू एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर भी आपको इस न्यू नेक्साॅन में मिल जाते है.
फीचर्स को अगर देखा जाए तो इसमें आपको 10.25 इंच का फुल.डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट मिल जाता है. जिसको नेविगेशन के लिए ही कस्टमाइज किया गया है. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री का कैमरा, फ्रंट सीटें जो की काफी हवादार है. साथ ही वायरलेस चार्जर और एयर फिल्टर जैसे फीचर्स आपकेा इस कार में दिए जा रहे है.