बतादें की रूस और यूक्रेन के बीच में अभी भी जंग जारी है. जहां पर युद्व के बीच में ही वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. बतादें की रविवार के दिन जेलेंस्की ने रक्षा मंत्री ओलेक्सी केा रेजनिकोव को रक्षा पद से बर्खास्त कर दिया है.वहीं बतादें की उनकी जगह पर क्रीमिया के सासंद रुस्तम उमेरोव को रक्षा मंत्री घोषित कर दिया गया है.
जेंलेस्की का बयान
आपको बतादें की जेलेंस्की ने अपने बयान में बताया है की साल भर से ज्यादा चल रही इस जंग में उमेरोव जैसे मंत्री की ही जरूरत हमेशा थी. इसके साथ ही उन्होनें बताया है की रक्षा मंत्रालय में आम लोगों के बीच में और सेना के बीच में बातचीत का होना बेहद जरूरी है.
आपको बतादें की इस बार के रक्षा मंत्री को विपक्षी पार्टी की तरफ से चुना गया है जहां पर विपक्षी पार्टी होलोस से 41 वर्षिय उमेरोव को चुना गया है. आपकेा बतादें की इन्होनें सितंबर 2022 में यूक्रेन के लिए राज्य संपत्ति कोष में प्रमुख रहकर के बेहतरीन काम किया था. वहीं उमेरोव संयुक्त राष्ट्र समर्थित अनाज सौदे पर की जानें वाली रूस से बातचीत में यूक्रेन प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल थे.
सैन्य घोटाले के चलते छिन गई कुर्सी
आपको बतादें की अगंस्त के महिनें में रक्षा मंत्रालय की तरफ से सैन्य की जैकटों की खरीद को लेकर के एक बड़ा घोटाला सामने आया था. जिसके बाद से ओलेक्सी केा हटा दिया गया था. यूक्रेन की मीडिया की तरफ से इस बात का खुलासा किया गया था जहां पर सैन्य से जुड़ी सामग्री को तीन गुना के ज्यादा रेटों पर खरीदा जा रहा था. इसके साथ ही सर्दियों की जैकेट की जगह पर गर्मियों की जैकेट का आॅर्डर दिया गया.