आपको बतादें की दही में बहुत से पोषक तत्वों को पाया जाता है. जिससे आपकी सेहत को मिल सकते है अनेकों फायदें.बतादें की दही फर्मेंटेशन प्रोसेस की मदद से बनाई जाती है. आपकेा बतादें की दही कें अंदर लैक्टोबैसिलस, एसपी, लैक्टोकोकस एसपी और स्ट्रेप्टोकोकस जैसे गुणों केा पाया जाता है. ऐसे में दही के अंदर मौजुद बैक्टीरिया लैक्टोज को लैक्टिक में बदलता है. जिससे दही में एक खटटा सा स्वाद बन जाता है.
बतादें की कई रिसर्च रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की दही हमारे गट माइक्रोबायोटा कंपोजिशन को सही रखनें में हमारी मदद करता है. वहीं वजन को कम करने और लो ग्रेड गट इंफ्लेमेशन को भी कम करने में ये मददगार साबित होता है. वहंी दही से हमारें शरीर में मौजुद खराब बैक्टीरिया को कम करने में भी मदद मिलती है.तो चलिए जानते है की अगर आप रोजाना दही खाते है तो इससे आपको क्या क्या फायदे मिल सकते है.
पाचन तंत्र को सुधारे
अगर आप रोजाना दही को खाते है तो ऐसे में ये आपके पाचन तंत्र को बेहतरीन बनाने में आपकी मदद करता है.बतादें की दही के अंदर जीवित माइक्रोऑर्गेनिज्म को पाया जाता है जो की पेट में बनने वाले एसिड को कम करने में सहायक होता है. अपच को ठीक करने के लिए दही का सेवन बेहद जरूरी होता है.
हड्डियों को बनांए मजबूत
बतादें की दही के अंदर कैल्शियम और फास्फोरस की मात्रा भरपूर होती है. जो की हड्डियों को मजबूत बनाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है. अगर रोजाना आप दही का सेवन करते है तो इससे गाठिया, ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर जैसी दिक्कतों से बचा जा सकता है.
दिल को बनाता है सेहतमंद
दही आपके शरीर मंे अच्छे कोलेस्ट्राॅल को बढ़ाकर के ब्लड प्रेशर और हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है. जिससे की दिल से जुड़ी हुई बिमारियों को ठीक करने में आपकी मदद करता है.