आपको बतादें की अगस्त के महीनें में कार कंपनियों ने इस बार बेहतरीन सेल की है. कंपनियों ने अपनी सेल के आकड़ों को जारी कर दिया है जिससे की ये पता चलेगा की आखिर कोनसी कंपनी ने इस बार मार्केट में सबसे ज्यादा सेल की है. जानकारी के लिए बतादें की इस साल अगस्त के महीनें में मारूति, टाटा और हुंडई कंपनी की सेल काफी बेहती बताई जा रही है. तो चलिए जानते है कोनसी कंपनी का पल्डा रहा है भारी.
Maruti
बतादें की भारत में मारूति कंपनी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में से एक है. अगसत के महीनें में कंपनी ने 1.89 लाख यूनिटस की बिक्री की है. जहंा पर कंपनी की घरेलू बिक्री लगभग 14 फीसदी 1.64 लाख रूपये तक की रही है. बतादें की ये आकड़ा साल दर साल के हिसाब से बढ़ रहा है. एक्सपोर्ट की अगर बात की जाए तो 15 प्रतिशत यूनिटस यानि 24,614 यूनिटस को एक्सपोर्ट कराया गया.
Hyundai
वहीं दूसरें नंबर पर इस लिस्ट में हुंडई कंपनी के नाम को शामिल किया गया है. वहीं पर कपंनी को अगस्त के महीनें में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है जहां पर वाहन निर्माता कपंनी ने इस बार 71,435 यूनिटस की बिक्री की है.अगर इसकी तुलना पिछले साल से की जाए तो आपको बतादें की कंपनी ने 62,210 यूनिटस की बिक्री की थी. जिसमें की इस साल के आधार पर 9 फीसदी तक की ब़ढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं कपंनी के एक्सपोर्ट में भी इस बार 39 फीसदी तक का उछाल देखनें को मिला है.
Tata Motors
टाटा कंपनी की गाड़ियों को भी मार्केट में काफी ज्यादा सराहा जाता है. ऐसे में इस साल अगस्त के महीनें में 1 प्रतिशत तक की गिरावट देखनें को मिली है. जिसमें की इस साल अगस्त के महीनें में बिक्री 78,010 यूनिटस की बताई जा रही है.