नई दिल्ली : अब फोन सेक्शन के अंदर आ गया है एक ऐसा ब्यूटीफुल फोन जिसका लुक सभी को अट्रैक्ट करता हुआ दिख रहा है. बता दें यह फोन लॉन्च किया है सोनी कंपनी ने जिसका नाम है Sony Xperia 5 V स्मार्टफोन.
इसमें दिए जा रहे है कैमरा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के हिसाब से बेहतरीन क्वालिटी में दिए गए है, जिससे लोग एकदम डीएसएलआर वाली पिक्चर क्वालिटी से फोटो और वीडियो ले सकते है. बाकी अगर Sony Xperia 5 V स्मार्ट फोन की अन्य खूबियों की बात करें तो इसके लिए आपको इस खबर को अंत तक पढ़ना होगा.
Sony Xperia 5 V Details
इस शानदार फोन में आपको शानदार वाली एक बड़ी 6.1-इंच वाली फुल-HD+ OLED HDR डिस्प्ले दी जा रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं इस सोनी के फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 पर काम करने वाला दिया जा रहा है. स्पेस के मामले में इस फोन में आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी यूएफएस 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा रहा है.
Sony Xperia 5 V Camera
सोनी एक्सपीरिया 5 वी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए और वीडियो के लिए आपको दिया जा रहा है प्राइमरी कैमरा 52-मेगापिक्सल का, वहीं इसका दूसरा बैक कैमरा 12-मेगापिक्सल का दिया है. सेल्फी लवर्स और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया जा रहा है 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
Sony Xperia 5 V Battery
फोन के अंदर इनबिल्ट बैटरी दी गई है 5,000mAh की, जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ है.
Sony Xperia 5 V Price
Sony Xperia 5 V के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 89,700 रुपये की कीमत पर.