आपको बतादें की अमेरिका में अगस्त के महीनें में करीबन डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिली है. फेडरल रिजर्व के हाई रेट इंटरेस्ट के चलते भी अमेरिका में 1 लाख 87 हजार लोगों केा नौकरिया प्राप्त हुई है. आपको बतादें की ये बताए गए आकड़े धीमे है. लेकिन इसके बावजुद भी काफी लोगों केा नौकरियां हासिल हो रही है. आपको बतादें की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है की अमेरिका में जून से लेकर के अगस्त के महीनें तक लगभग 449000 लोगों को नौकरिया मिल चुकी है. वहीं अगस्त के महीनें में आकड़ा डेढ़ लाख तक का रहा है. धीमे आकड़ों के साथ ही लोगों को नौकरियां हासिल हो रही है.
पिछलें तीन महीनांे में मिली तकरीबन साढ़े चार लाख लोगों को नौकरियां
आपको बतादें की अमेरिका की एक समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, जून से लेकर के अगस्त के महीनें में करीबन 4,49000 लोगों को अभी तक नौकरियां दी जा चुकी है. वहीं आपको बतादें की ये आकड़ें तीन सालों में एक तिमाही के लोगों केा नौकरियां मिलने वालें आकड़ों से काफी कम बताए जा रहे है.
बेरोजगारी के दरांे में हुई बढ़ोतरी
आपको बतादें की हाल ही में श्रम विभाग ने इस बारें में एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है की बेरोजगारी के दर में पहले से बढोतरी देखी जा रही है जहंा पर की ये पहले 3.5 से अग ये बढ़कर के 3.8 दर पर जा पहुंची है. इसके साथ ही आपको बतादें की अमेरिका में लोग बड़ी संख्या में नौकरियों की तलाश में है. इसके साथ ही आपको बतादें की करीब 7,36000 लोग अभी भी वहां पर नौकरियों की खौज में है. जहां पर नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का अनुपात बढ़कर के अब 62.8 प्रतिशत तक का हो चुका है.