नई दिल्ली : दोस्तों अब सभी स्मार्टफोन कंपनी को पिछे करते हुए जबरदस्त टक्कर के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए है अपने नए दो फोल्डिंग फोन. सैमसंग के यह न्यू Folding Smartphone लुक और डिज़ाइन में इतने बेहतरीन है कि लोग इसके लुक को देख फिदा हो रहे है. वहीं इसके अलावा पूरी डिटेल से आपको बता देते है कि आखिर सैमसंग ने क्या बड़ा धमाका किया है.
जानकारी के अनुसार आपको बता दें इस बार सैमसंग द्वारा दो अलग अलग मॉडल के सैमसंग के फोल्ड फोन लॉन्च किए गए है. पहला फोल्डिंग फोन है Samsung Galaxy Z Flip 5 और दूसरा है Samsung Galaxy Z Fold 5. दोनों फोन की बुकिंग सैमसंग स्मार्टफोन की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इन दोनों फोल्डिंग स्मार्टफोन की धाकड़ बुकिंग की जा रही है.
Samsung New Folding Smartphone Launch Date
Samsung ने अपने दोनों फोल्डिंग मॉडल यानि Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 फोन का टीजर 26 जुलाई 2023 को लॉन्च कर डाला है, जबसे अब तक लागतार इस फोन के प्रीऑर्डर चालू है. आपको बता दें प्रीबुक करने वाले लोगों को 8000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड द्वारा दिया जा रहा है. अब बहुत ही जल्द इसका डिस्ट्रीब्यूशन भी शुरू होने वाला है.
Samsung Flip Phone Price
सैमसंग के न्यू फोल्डिंग फोन की कीमत आपको 99,999 रुपये से शुरू मिलने वाली है.
Samsung Galaxy Z Flip 5 Details
Samsung के Samsung Galaxy Z Flip 5 वाले मॉडल में आपको फुल एचडी वाली 6.7-inch की Dynamic AMOLED पैनल स्क्रीन दी जा रही है. वहीं दूसरी वाली स्क्रीन इस मॉडल की 3.4-inch की Super AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है.