तूफान मचाने आई Royal Enfield Adventure 450 बुलेट, फर्राटेदार इंजन के साथ जानें कीमत

Picsart 23 09 01 12 39 54 561

नई दिल्ली : इंडियन ऑटो सेक्टर में क्रूजर बाइक वाले सेगमेंट में आपको सबसे चर्चित बुलेट रॉयल इनफील्ड की ही मिलने वाली है. रॉयल इनफील्ड आज के टाइम में सभी युवाओं की दिलों की धड़कन बनी हुई है. इसकी सेल्स भी काफी अच्छी है. इसी बीच अब रॉयल इनफील्ड द्वारा और एक नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर ली गई है.

आने वाली नई बुलेट का नाम है Royal Enfield Himalayan 450 इसकी सॉलिड बॉडी और धांसू इंजन सबको पीछे करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इसका लुक और डिज़ाइन काफी रॉयल लुक वाला दिया जा रहा है. इसमें मिलने वाले फीचर्स भी एकदम धांसू और बिंदास दिए गए है. आईए जानते है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से इस नई वाली Royal Enfield Himalayan 450 बुलेट के बारे में.

Royal Enfield Himalayan 450 Features

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की क्रूजर बाइक वाले सेगमेंट के अंदर कमाल करते हुए अच्छी सेल्स कर रही है. वहीं इसी कड़ी के अंदर अब रॉयल इनफील्ड ने अपनी Royal Enfield Himalayan 450 लाने का ऐलान कर डाला है. इसमें आपको कई सारे अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. सभी फीचर्स एक से बढ़कर एक दिए जायेंगे और आधुनिक होंगे.

Royal Enfield Himalayan 450 Engine

नई वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) बुलेट में आपको एक लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन दिया जा रहा है. जो कि 450 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है. इस इंजन की पूरी आपको 40 हॉर्सपावर की पॉवर देने वाला है.

Royal Enfield Himalayan 450 Price

कीमत के मामले में इस बुलेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 2.50 लाख रुपये तक की कीमत पर.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top