आपकेा बतादें की जब भी आप ड्राइविंग करते है तो आपको कई नियमांें का खास ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नही करते है तो इससे आपकी गाड़ी का मोटा चालान कट सकता है और आपको काफी ज्याद नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की आज कल आपको हर जगह कैमरें मिल जाते है. हर सड़क पर कैमरे मौजुद है. जहां से अगर आप इन नियमों को तोड़ते हुए पाए जाते है तो आपका चालान आपके घर पर ही आ जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है ट्रैफिक के कुछ ऐसे ही नियमों के बारें में जिन्हें आपको हमेशा फाॅलो करना चाहिए. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
सीट बेल्ट हमेशा पहनें
आपको बतादें की जैसे ही आप बाहर जाते है तो ऐसे में सबसे पहला नियम ये है की आपको कार के अंदर सीट बेल्ट जरूर पहन कर रखनी है. आपको बतादें की ये एक बेहद जरूरी फीचर है जो की आपकेा दुर्घटना से बचाता है इसलिए जरूरी है की आप हमेशा सीट बेल्ट जरूर पहनें.
ओवर स्पीडिंग बिलकुल ना करें
आपको बतादें की सड़कों पर ज्यादातर हादसें ओवर स्पीतडिंग के कारण होते है. क्योंकि जब आपकी कार की स्पीड ज्यादा होती है तो ऐसे में आपकी कार कंट्रोल में नही आती है जिससंे हादसे के चांस बढ़ जाते है इसके लिए जरूरी है कर आप हमेशा ओवर स्पीडिंग से बच कर ही रहे.
सही दिशा में करें ड्राइव
आपकेा बतादें की जब भी आप गलत दिशा में कार को ड्राइव करते है तो ऐसे में आपकी कार के एक्सीडेंट के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है. कार चलाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आपको कोनसी दिशा में कार को ड्राइव करना है.