आपको बतादें की बीएसएनएल अपने सस्ते और वैल्यू फाॅर मनी प्लान के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है. तो अगर आप भी बीएसएनएल के यूजर है तो ये खबर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. हम यहां बीएसएनएल के एक शानदार प्लान के बारें में जानकारी देने जा रहे है. हम बात कर रहे है एक ऐसे प्लान के बारें में जिसकों आप एक बार अगर ले लेते है तो आपके 300 दिनों के लिए कोई और प्लान लेने की जरूरत नही होगी. तो अगर आप भी हाल ही में अपने फोन में मंहगे प्लान को लेकर के परेशान हो चुके है तो आप इस प्लान को ले सकते है तो चलिए जानते है इसके बारें में.
ये है बीएसएनएल का 797 रूपये का प्लान
आपकेा बतादें की ये बीएसएनएल का एक प्रीपेड प्लान है जहां आपके 300 दिनों तक की वैलिडिटी दी जा रही है. आपको बतादें की पहले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की हुआ करती थी जिसेे बाद में घटा दिया गया. अगर आप इस प्लान को मंथली प्लान की नजर से देख रहे है तो इसमें आपको 10 महीनों तक के लिए वैलिडिटी दी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बतादें की यूजर्स को इस प्लान में 2GB जीबी डेटा दिया जाता है. जिसके साथ ही इसमें अनलीमिटेड काॅलिंग और रोजाना 100 एसएमएस फ्री करने का मौका आपकेा मिल रहा है. इसके साथ ही आप इस प्लान में एसटीडी और रोमिंग काॅल्स का फायदा भी उठा सकते है. आपको बतादें की ये सभी फायदे आपको इस पैक में केवल 60 दिनों के लिए दिए जा रहे है. वहीं जैसे ही आपको 2 जीबी डेटा खत्म होता है तो आपकी इंटरनेट स्पीड घटकर के 40Kbps पर आ जाएगी. मंथली काॅस्ट इसमें आपकेा करीब 80 रूपये तक की पड़ रही है.