आपको बतादें की अगर आप भी सितंबर के वीकेंड में कही घूमनें जानें का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है दरअसल हम बात कर रहे है आईआरसीटीसी के न्यू टूनर पैकेज की जहां 6000 रूपये में आपको मिल रहा है मौका उदयपुर घूमनें जानें का. उदयपूर का लोकल कुजीन, सिल्वर ज्वैलरी और वहंा का पहनावा आपको बेहद पसंद आएगा. ऐसे में आईआरसीटीसी यानि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म आपके लिए ये खास आॅफर लेकर के आया है. जहां आप बेहद कम दाम में उदयपूर की ट्रिप का मजा ले सकते है.
उदयपुर टूर पैकेज
अगर आप भी उदयपुर घूमने जानें चाहते है तो यहां आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. आप उदयपुर घूमने जानें के लिए आईआरसीटीसी का ये टूर प्लान ले सकते है. आपको बतादें की ये प्लान आपको 5,380 रूपये का आईआरसीटीसी से मिल रहा है. जिसमें की आपका टिकट, होटल, फूड का खर्चा शामिल किया गया है. बतादें की उदयपूर एक झीलों से भरा हुआ शहर है. जो की एक काफी ज्यादा रोमंटिक शहर है. लोग यहां पर घूमनंे जाना काफी ज्यादा पंसद करते है. तो इसके लिए आईआरसीटीसी आपको दे रही है सस्ते में यहां पर घूमने का मौका. बतादें की ये पैकेज आप दिन और अपने बजट के मुताबिक भी चुन सकते है.
क्या है काॅस्ट
आपको बतादें की उदयपुर का ये टूर पैकेज आपको स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी केटरिंग में उपलब्ध कराया जा रहा है. जहंा पर आईआरसीटीसी ये पैकेज आपको 5,380 रूपये में दे रही है. इसके बारें में पूरी जानकारी आपको आईआरसीटभ्सी की वेबसाइट से मिल जाएगी. आप जानें के लिए ट्रेन टिक्ट या फिर फलाइट भी ले सकते है. अगर आप तत्काल जाते है तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है.