आपको बतादें की मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ी मौजुद है. ऐसे में हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही गाड़ियांे के बारें में जिन्हें आप आने वाले समय में खरीद सकते है. आपको बतादें की इन गाड़ियों में और जैसी गाड़ियां शामिल है. बतादें की कुछ समय पहले ही टाटा कंपनी ने अपनी कार टाटा पंच के लिए सीएनजी वेरिएंट को लाॅन्च किया था. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे की कंपनी बेहद जल्द ही इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाॅन्च करने जा रही है.तो चलिए जानते है इन गाड़ियों के बारें में और इनके फीचर्स के बारें में.
Honda Elevate
आपकेा बतादें की 4 सितंबर यानि अगले महीनें में होंडा एलिवेट कार को लाॅन्च किया जानें वाला है जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी ओपन कर दी है. बतादें की होंडा की इस कपंनी का टोकन लेने के लिए आपकेा 21,000 रूपये तक देने हो सकते है. इसके साथ ही बतादंें की ये कंपनी की एक मिड साइज एसयूवी है जो की कंपनी की तरफ से ग्लोबली अनवील की गई थी. कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 121 पीएस का पावर और 145.1 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. जिसकों कंपनी ने 6 स्पीड के मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा है.
Tata Punch EV
टाटा कंपनी अपनी टियागो और टिगोर के साथ अपनी टाटा पंच इलेक्ट्रिक वर्जन को लाॅन्च करने जा रही है. बतादें की कंपनी ने हाल ही में अपनी इस कार के लिए सीएनजी वेरिएंट को लाॅन्च किया था. अब जल्द ही कंपनी इस माॅडल के लिए इलेक्ट्रिक कार को लाॅन्च करने जा रही है. जो की सिग्मा प्लेटफाॅर्म पर आधारित होने वाला है.
Tata Nexon Facelift
इन दिनों नेक्साॅन फेसलिफ्ट काफी चर्चा में चल रही है. क्योंकि इस कार की मदद से कंपनी को बेस्ट सेलिंग प्राप्त होती है.वहीं आपको बतादें की इस कार को टीवीएस शूट के दौरान देखा गया है. जिसको की अगले महीनें सितंबर से अक्टूबर के बीच में लाॅन्च किया जानें वाला है.