बतादें की डैंड्रफ की परेशानी हर एक मौसम में कभी भी किसी को भी हो सकती है. ऐसे में डैंड्रफ की समस्या में लोग अपने बालों में खुजली से काफी ज्यादा परेशान हो जाते है. आपकेा बातदें की रूसी की दिक्कत आॅयली स्किन के चलते, ड्राइनेश, न्यूट्रिशन की कमी की वजह से, बालों में साफ सफाई ना होने के कारण हो जाती है. जिसके चलते हमारें स्कैल्प में बेहद खुजली होती है. कई बार हमें इसकी वजह से शर्मिंदगी भी हो जाती है. अगर आप भी इसी परेशानी से जूंझ रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है क्योंकि यहां पर हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे उपायों के बारें में जिनकी मदद से आप इस समस्या से छूटकारा पा सकेगें. तो चलिए जानते है.
शहद और नारियल के तेल का लगांए मास्क
अगर आप अपने बालों से डैंड्रफ को पूरी तरह से खत्म करना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है की आप अपने बालों में शहद और नारियल के तेल को मिक्स कर इसे अपने बालों में लगांए. इसकों लगाने के बाद आप 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें. वहीं बाद में इसे अच्छे से धों लें. आपको बतादें की इस पैक की मदद से आपके बालों में बेहतरीन साइन आपकेा देखनें को मिलेगी.
दही, Olive Oil और नारियल के तेल का मास्क
बतादें की डैंड्रफ को रिमूव करने के लिए आपने दही लेकर के उसमंे आॅलिव आॅयल और नारियल के तेल को मिक्स कर लेना है वहीं इसे अपने बालों में मास्क की तरह से लगाना है. इसे लगाने के दौरान हल्के हाथों से इस मास्क की मसाज आपने अपने बालों में करनी है. थोड़ी देर इस मास्क को रखें और बाद में धों ले आपकी जल्द ही इस मास्क के फायदें अपने बालों में दिखनें लगेगंे.