बतादें की ऐसी बहुत सी महिलांए होती है जो की अपने चेहरे पर मौजुद बालों से काफी ज्यादा परेशान होती है. जिसके लिए पार्लर में तरह तरह के ट्रीटमेंट कराती है इसके अलाव वैक्सिंग और थ्रेडिंग की मदद से अपने चेहरे पर मौजुद इन बालोें को हटाने की कोशिश करती है. लेकिन ये बाल कुछ दिनों में दोबारा से वापस आ जाते है इसके साथ ही इनकी ग्रोथ भी काफी ज्यादा हो जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में जिनकी मदद से घर पर ही आप इन बालों को हटा सकेंगी. इसके साथ ही इन उपायों में आपको कोई दर्द भी नही होने वाला है. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
कद्दू के बीजों को खांए
आपको बतादें की कद्दू के बीजों को अगर आप खाते है तो इसकी मदद से आप अपने चेहरे के बालों से छूटकारा पा सकते है. इसको आप किसी भी फल या फिर सब्जी में डाल कर के खा सकते है. बतादें की इसकी मदद से आपके बालों की ग्रोथ के एंजाइम को रोकने में काफी ज्यादा मदद मिल जाती है.
स्पियरमिंट चाय का करें सेवन
बतादें की ये एक तरह का पुदीना होता है. जिसकों पीने से आपके चेहरे के अनचाहे बालों से आपको आसानी से छूटकारा मिल सकता है. इसकी मदद से आपकी बाॅडी में टेस्टोस्टेरोन को कम करने और एण्ड्रोजन को बढ़ाने में काफी मदद मिलती है. इसके लिए जरूरी है की आप रेाजाना 2 से 3 कप पुदीना डाल कर के इस चाय का सेवन जरूर करें.
दालचीनी के पानी को पींए
इस उपाय को करने के लिए जरूरी है की आप दालचीनी लें और इसे पानी में अच्छे से उबाल लें. इसके बाद इसको थोड़ा ठंडा करलें उसके बाद इसे पींए. जिससे की आपको अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छूटकारा मिल जाएगा.