आपको बतादें की चीन में भयानक बारिश के चलते जानमाल की काफी ज्यादा हानि हो रही है. जिसके चलते अभी भी कई इलाकों में भारी बारिश का कहर है जारी. चीन के मौसम विभाग की मानें तो देश के बहुत से इलाकों में मूसलाधार बारिश देखनें को मिल रही है. जिसके लिए अब चेतावनी को जारी कर दिया गया है. वहीं चीन में मच रही तबाही के चलते अभी तक हजारों लोगों को रेस्कयू कर लिया गया है.
चीनी मीडिया के मुताबिक आपको बतादें की शनिवार से रविवार तक के बीच में उत्तर.पश्चिमी हुनान प्रांत में तीन हजार से भी ज्यादा लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकल लिया गया है. वहंी अभी भी से रेस्कयू अभियान जारी है.
सांझगी क्षेत्र में हुई में सबसे खतरनाक बारिश
चाइना सेंट्रल टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया गया, इस साल में साझंगी क्षेत्र में अभी तक की ये सबसे खतरनाक बारिश है. वहीं शनिवार और रविवार की रात को यहां पर सबसे ज्यादा बारिश को दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बताया गया साल 1998 के बाद से ऐसी बारिश पहली बार देखनें को मिली है.
बीजिंग क्षेत्र में 140 सालों में सबसे खौफनाक बारिश का मंजर
बतादें की पिछले कई सप्ताह से चीन के कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा उमस होने लगी थी. इसके साथ ही जुलाई के अंत में आए भयंकर तुुफान ए टाइफून डोकुसरी की वजह से करीब 140 सालों में सबसे भयंकर बारिश देखने को मिल रही है. 140 सालों में बारिश का ऐसा भयंकर मंजर पहली बार देखनें को मिला है.
इसके साथ ही आपकेा बतादें की दक्षिण चीन सागर में अब टाइफून साओला तूफान धीरे धीरे प्रवेश कर रहा है. जिसके चीनी सरकार ने भी अब अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार ने लोगों के लिए निर्देश जारी की दिए है वहीं लोगों केा सावधान रहने के लिए कहा है इसके साथ ही ये तूफान गुआंग्डोंग प्रांत में पहुंचने वाला है.