अगर आप भी हाल ही में लखनउ घूमने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपकेा बताने जा रहे है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कुछ खास बातों के बारेें में. लखनऊ शहर का नाम सुनते ही मन में एक अनोखी सी तहजीब और नवाबी आ जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बताने जा रहे है यहां की कुछ सबसे खास जगहों के बारें में तो चलिए जानते है.
बड़ा इमामबाड़ा
आपको बतादें की 1753 में आसफुद्दौला ने अकाल के चलते इसका निर्माण कराया था. जिसकी मदद से लोगों को रोजगार मिल सके. बतादें की एशिया का सबसे बड़ा हाॅल यहीं पर स्थित है. इसके साथ ही यहां घूमने के लिए बावली गार्डन, पिक्चर गैलरी, रूमी दरवाजा, घंटाघर और भूल भुलैया जैसी जगहें है. ये रूमी दरवाजा यहां का मुख्य आर्कषक केंद्र है.
यहां के पार्क है बेहद खूबसूरत
आपको बतादें की यहां लखनऊ में आपकेा एक से बढ़कर एक सुंदर पार्क देखने केा मिलेगा. जिनमें बेगम हजरत महल पार्क, डॉण् राम मनोहर लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, गौतम बुद्ध पार्क और अंबेडकर पार्क जैसे नाम शामिल है. इन सभी पार्क में आपकेा सुंदर फूलों की श्रृंखला और झीलें देखनें को मिल जाएगी. जो की इन्हें और ज्यादा संुदर बनाती है.
चिकनकरी
अब लखनऊ के चिकनकरी कुर्ते के बारें में तो आपने पहले भी सुना होगा. लखनऊ में सबसे सुंदर चिकनकरी कुर्ते आपकेा हर जगह मिल जाएगें. आपकेा बतादें की इन कुर्ता पर बेहद बारिकी से काम किया जाता है जो की इन्हें और ज्यादा खूबसूरत बना देता है.
गोमती नदी फ्रंट पार्क
बतादें की गोमती नदी के सामने लगभग 2 किलो मीटर मंें एक बहुत खूबसूरत का पार्क फैला हुआ है जहां पर आप अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन टाइम बिता सकते है इसके साथ ही आप गोमती नदी की लहरों को भी मजा ले सकते है.