आपको बतादें की अमेरिका में एक बार से फायरिंग का केस सामने आया है. खबर है की अमेरिका के दक्षिण में सिएटल में एक हुक्का लांउज में अंधाधूंध फायरिंग के चलते तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोग वहंा पर घायल हुए है. घटना रविवार की बताई जा रही है.
फायरिंग के चलते तीन की मौत
अधिकारियों की दी हुई जानकारी के मुताबिक रविवार के दिन हुक्का लांउज में गोलीबारी की खबर सामने आई है. जिसके दौरान तीन लोगों ने अपनी जानें गवां दी है. लेकिन आपको बतादें की इस हादसे के बारंें में तत्काल समय पर पुलिस ने कोई जानकारी नही दी है.
911 पर पुलिस को मिली थी की घटना की खबर
पुलिस अधिकारियों को हुक्का लांउज से 911 पर काॅल कर किसी ने इस घटना के बारें में सुचित किया था. जिसमें जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह के समय पर करीब 4 बजकर 30 मिनट पी लांउज के अंदर गोलीबारी होने की सुचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद ही पुलिस लांउज पर पहंुची थी. आपको बतादें की इस घटना के दौरान दो पुरूषों और एक महिला को गोली लगी है. इसके साथ ही, बतादें की दोनो ही पुरूषों ने वारदात के तुरंत बाद ही दम तोड़ दिया था. वहीं महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
सिएटल के मेयर का बयान
सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल ने अपने बयान में बताया है की जुलाई के महीनें में पुलिस ने बदुंके बरामद की थी. इसके बाद अभी भी गलत हाथों में बंदूकें है. जिनका इस्तेमाल गलत कामों और लोगों केा भड़कानंे के लिए किया जा रहा है.
6 लोग हुए घायल
आपको बतादें की इस वारदात के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम और उम्र के बारें में पुलिस ने अभी कोई जाकनारी सांझा नही की है. वहीं 6 लोग इस दौरान घायल हुए थे जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.





