आपको बतादें की किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए मछली पालने का बिजनेस सबसे बेहतरीन माना जाता है. ये एक साइड बिजनेस के तौर पर किया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बतादें की तालाब में मछलियों के साथ ही आप बत्तखों को पालने को बिजनेस भी कर सकते है. बतादें की इन दोनो ही बिजनेस की मदद से किसान अपनी आमदनी को काफी ज्यादा बढ़ा सकते है. दोनो ही मिलकर के प्रोटीन के उत्पादकों का काम करते है.
इसके साथ ही आपको बतादें की मछली पालने के इस बिजनेस में आपकेा बत्तखों के बिजनेस को अगर आप शामिल करते है तो ऐसे में आपको इसकी लागत में तकरीबन 60 फीसदी तक की छूट मिल सकती है मतलब अगर आप मछली पालन के साथ ही बत्तख पालनें का काम शुरू करते है तो ये बिजनेस आपके साथ में ही शुरू हो जाएगें और 60 प्रतिशत तक की लागत कम होगी. आपकी जानकारी के लिए आपको बतादें की बत्तखों को अगर आप तालाब में पालते है तो ऐसे में बत्तखें आपके तालाब की अच्छी सफाई कर देंगी क्योंकि बत्तखें तालाब की गंदगी को खत्म कर देती है जिसकी मदद से मछलियों को बेहतर और अच्छी आॅक्सीजन प्राप्त होती है. ऐसे में आपका ये बिजनेस काफी बेहतर तरीके से डेवलेप हो सकता है.
कैसे करें इस बिजनेस की शुरू?
आपको बतादें की मछलियों के पालन के लिए ये बेहद जरूरी है की आप बत्तखों की प्रजाती का चुनाव सही रूप से करें. प्रजाती की अगर बात की जाए तो आप इसमें सिलहेट मेटे, इंडियन रनर प्रजाति और नागेश्वरी जैसी प्रजातियों को चुन सकते है. बत्तख और मछली पालन के लिए ये बेहद जरूरी है की आप अपने तालाब की गहराई को तकरीबन 1.5 से 2 मीटर तक ही रखें. इसके साथ तालाब में जो पौधे पाएं जाते है इन्हें जरूर निकाल लें.