आपको बतादें की पांरपरिक खेती को छोड़कर के अब किसान ज्यादातर बागवानी खेती की तरफ अपना फोकस कर रहे है. जिसकी मदद से हर एक किसान अपनी आय को बढ़ा सके. आपको बतादें की बागवानी मंे कुछ ऐसी ही फसलों को ज्यादातर उगाया जाता है जिसकी मार्केट में काफी बेहतर डिमांड होती है. इसके साथ ही आपको बतादें की मार्केट में सुगंधित पौधे और तेल की डिमांड मंे आज कल काफी ज्यादा इजाफा हो गया है. आपको बतादें की किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और इस नई खेती की तकनीक को अपनानें के लिए किसानों को बिहार की सरकार की तरफं से डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट लगाने का मौका दिया जा रहा है. जिस पर की सरकार किसानों को सब्सिडी भी दे रही है.
क्या है ये बागवानी का बिजनेस?
आपको बतादें की इस बागवानी के बिजनेस में किसानों को सरकार की तरफ से पामारोजा, मेंथा, और लेमनग्रास जैसे सुगंधित पौधे लगाने का मौका सरकार की बागवानी मिशन के तहत दिया जा रहा है. इसमें किसानों को इन पौधे से तेल निकालने का बिजनेस करना होगा. इस सुगंधित तेल के बिजनेस से किसानों को अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए काफी मदद मिल सकती है.
आपकेा बतादेें की इस बागवानी योजना के तहत बिहार की सरकार की तरफ से किसानों को इन पौधों को लगाने के लिए 5 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है अगर बात करें इसके खर्च की तो आपको बतादें की इसमें आपको 5 लाख प्रति यूनिट तक का खर्चा आ सकता है. जिसमें सरकार की सब्सिडी के मुताबिक किसानों केा 50 फीसदी तक की सब्सिडी का मौका दिया जा रहा है. जिसमें किसानों को इस खर्च में 2 लाख 50 हजार रूपये तक का खर्चा सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
कैसे करें शुरूआत?
बतादें की अगा कोई किसान इस बिजनेस को शुरू करना चाहता है तो इसके लिए उन्हें बिहार सरकार की ओर से दी गई वेबसाइट पर लोगिन करना होगा. जिसके लिए उन्हें सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.