आपको बतादें की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar अपने बेहतरीन लुक और फीचर्स के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है. इसके साथ ही बहुत से लोगों के लिए इस कंपनी की कारें एक तरह से ड्रीम कार भी होती है. बतादेें की इस कंपनी की कारों केा मार्केट में काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है.
वहीं हाल ही में Jaguar कपंनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कंपनी ने अपनी दो कारों के लिए दामों में इजाफा कर दिया है बतादें की इसमें F-पेस और F-टाइप का नाम शामिल है. बतादें की कंपनी की इस F पेस की कीमतों को अब बढ़ाकर के 78.46 लाख रूपये तक कर दी है वहीं इसकी एफ टाइप की कीमतों को अब 1 करोड़ रूपये तक कर दिया गया है. अगर बात की जाए कपंनी की सेल के बारें में तो आपको बतादें की कंपनी भारत में अपनी तीन माॅडल F-पेस, F-टाइप और I- पेस, की बिक्री करती है जिनमें एफ पेस, एफ टाइप और आई पेस एसयूवी इलेक्ट्रिक कार की जाती है.
मिड साइज
आपको बतादें की एफ पेस कंपनी की एक बेहतरीन लग्जरी मिड साइज एसयूवी कार है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस कार में आपकेा दोनो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के विकल्प दिए जाते है. जिसमें आपको 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो की 247 बीएचपी का पावर जेनरेट कर सकता है वहंी ये इंजन 365 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर लेता है कंपनी की इस लग्जरी कार में आपको 2.0 लीटर का डीजल ंइजन भी दिया जा रहा है. जिसे 8 गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया है.
आपको बतादें की कंपनी की इस कार को 2021 में अपडेट किया गया था. जिसके साथ में ही कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर को भी अपडेट किया था.