जैसा की हम सभी जानते है की पहाड़ों पर यात्रा करने जब हम जाते है तो बहुत सह अच्छी यादें लेकर आते है. सबसे खूबसूरत समय अपने दोस्तों और परिवार के साथ हम वहां पर मना पाते है. पहाड़ों की बात कुछ और होती है. जहां पर मौसम ठंडा और सुहावना होता है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा सावधानियां बरतनें की भी जरूरत होती है. तो अगर आप भी हाल ही में पहाड़ों की कोई ट्रिप का प्लान बना रहे है तो ऐसे में ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी होने वाली है यहां हम आपको बतानें जा रहे है कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आपकी ये ट्रिप ज्यादा यादगार और सुरक्षित बन जाएगी. जो चलिए जानते है इन टिप्स के बारें में.
ना करें ओवरटेक
आपको बतादें की अगर आप पहाड़ों पर सफर कर रहे है तो ऐसे में इन बातों का खास ख्याल आपको रखना चाहिए की आप कभी भी ओवरटेक ना करें. इसके साथ ही अगर कही आपको ओवरटेक करने की जरूरत पड़ भी रही है तो ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप केवल लंबे और सीधे रास्तो ंपर ही गाड़ी को ओवरटेक करें मोड़ आने पर कभी भी ओवरटेक ना करें.
सही गियर का करें इस्तेमाल
बतादें की पहाड़ों पर गाड़ी चलानें में गियर का सबसे बड़ा रोल होता है आपको उस समय सही गियर का इस्तेमाल करना चाहिए जहां पर आपको निचले गियर में ही गाड़ी को चलाना चाहिए. इसके साथ ही ढ़लान के आने पर ऊंचे गियर पर गाड़ी को चलांए. धीमी गती के साथ गाड़ी को ढ़लान पर चलांए और ब्रेक का भी ध्यान रखें.
ढलान पर न्यूट्रल गियर में ड्राइव करें
बतादें की अक्सर ऐसा देखा गया है की ड्राइवर पहाड़ों की ढलान पर जब भी गाड़ी को चलाते है तो ऐसे में वे न्यूट्रल गियर पर गाड़ी को डज्ञल देते है जो की नही करना चाहिए. आपको धीमी गति के साथ ही ढ़लान पर ड्राइव करना चाहिए. ऐसे में अगर आप न्यूट्रल गियर पर रखकर गाड़ी को चलाते है तो आपकी गाड़ी के गियरबाॅक्स और पावरट्रेन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.