आपको बतादें की ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हें महिलांए अपने शौक के हिसाब से घर पर ही शुरू कर सकती है इसमें टिफिन सर्विस, फूड ब्लाॅग और अचार का बिजनेस शामिल है. ये कुछ ऐसे बिजनेस है जिनकी मदद से घर पर ही महिलांए अपने लिए आमदनी कमा सकती है.आपको बतादें की घर पर ही आचार का बिजनेस आप शुरू कर सकते है जिसमें की आपको लगभग 10,000 हजार रूपये तक का इनवेस्टमेंट करना होगा. जिसमे अगर कमाई की बात की जाए तो इस बिजनेस में आप तकरीबन 30,000 रूपये महीनें में कमा सकते है.
कैसे शुरू होगा ये बिजनेस?
आपको बतादें की आचार को बनाकर आप इसे आॅलाइन के माध्यम से थोक मार्केट या फिर रिटेल चैन से आप इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है. इसके साथ ही आपको बतादें की केंद्र सरकार की ऐसी बहुत सी स्किम भी होती है जिनके जरिए आप अपने इस छोटे बिजनेस केा शुरू करने के लिए लोन ले सकते है और अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.इसमें आपको 900 वर्ग की एक जगह की जरूरत होगी. क्यांेकि आचार को पैक करने के लिए और उसे सुखाने के लिए एक साफ और खुली हुई जगह की जरूरत होती है.
आप चाहे तो टीफिन सर्विस का बिजनेस भी शुरू कर सकते है. इसमें आपको कोई खास इनवेस्टमेंट करने की भी कोई जरूरत नही होगी साथ ही इस बिजनेस की मदद से आप अपने घर में रहकर ही कमाई कर सकते है. आपको बतादें की टीफिन सर्विस का बिजनेस अब तेजी से बढ़ रहा है इस बिजनेस में आपको केवल सप्ताह में एक मैन्यू तैयार करना होगा. ऐसे बहुत से लोग होते है जो नौकरी के लिए अपने घरों से दूर रहते है साथ ही उनके पास इतना वक्त भी नही होता है की वे अपना खाना खुद बना सके. इसलिए आपका ये बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.