Sapna Choudhary : हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त हरियाणवी डांस के लिए काफी दुनिया भर में मशहूर है. उनके चर्चे न केवल देश में होते हैं, बल्कि उनके डांस के दीवाने विदेश तक में मौजूद हैं.
सपना के डांस में ऐसी भीड़ मौजूद होती है कि लोग खुद हैरान हो जाते हैं कि आखिर यह भीड़ आ कहां से गई. अबकी बार सपना का एक ऐसा जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी ने ऐसे ठुमके मारे है की पूरी महफिल को लूट लिया है. पहले आप डांस वीडियो देखें.
पूरे स्टेज पर सपना ने एकदम कहर मचा के रख डाला है. आस पास खड़े लोग भी सपना के डांस को देख काफी एंजॉय करते दिख रहे है. जोरदार ठुमके और एनर्जेटिक डांस स्टेप से पूरी महफिल में आए लोग सपना के इस अंदाज को अपने कैमरे में क़ैद करते दिख रहे है.
बिंदास एक्सप्रेशन देकर सपना सभी पब्लिक को अपनी अदाओं में रिझाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पब्लिक सपना को देख काफी अट्रैक्ट हो रही है और हर कैमरा सपना के ऊपर ही है.