आपकेा बतादें की देश के बहुत से इलाकों में तेजी से डेंगू फैलने की खबरें सामने आ रही है. जहां पर बारिश के कारण जलभराव में मच्छरों की वजह से डेंगू का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की कई ऐसे इलाके भी है जहां पर डेंगू 2 के सक्रंमण के मामलें सामने आ रहे है. डेंगू एक बेहद खतरनाक बुखार है जिसमें की रक्तचाप बेहद कम हो जाता है. ज्यादातर लोगों में इस बीमारी में होने वालें लक्षण है सिर दर्द, तेज बुखार, उल्टी और बदन में दर्द.
प्लेटलेटस कम होेने पर क्या करंे
बतादें की डेंगू के मरीजों में प्लेटलेटस बहुत तेजी से घटने लगती है वहीं कई मरीजों में ये देखने को मिलता है की उन्हें ये प्लेटलेटस अलग से भी देने की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन आपकेा बतादें की इसमें आप इन प्लेटलेटस का उपचार कर सकते है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. जिससे की समाधान हो सके.
दवाओं के सेवन में बरतें सावधानी
अगर आपको अपने आस पास के इलाकेां में तेजी से डेंगू के मामलें बढ़ते नजर आ रहे है तो ऐसे में आपको आब्रूफेन या वोवेरान जैसी दवाइयों के सेवन से परहेज रखना जरूरी है. अगर आपको तेज बुखार होता है तो ऐसे में अपने माथे पर ठंडे पानी की पट्टी जरूर ही रखें. इस बुखार में आपकेा बायोसिटामोल नाम से एक गोली का इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ ही बुखार होेने पर डेंगू की जांच कराना बेहद जरूरी होता है.
आइजीएम टेस्ट करांए
आपको बतादें की ये एक एंटीबॉडीज टेस्ट है जो की बुखार के लिए किया जाता है. इस समय पर आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. ताकि आपका खून ज्यादा गाढ़ा ना हो जांए. इसके साथ ही में पीसीवी टेस्ट भी बेहद जरूरी होता है. जिसकी मदद से प्लेटलेटस का पता आसानी से लगाया जा सकता है.