नई दिल्ली: दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं. जो चाय के शौकीन है. कुछ लोग तो चाय के इतना शौकीन है. कि दिन भर में कई ज्यादा कप चाय पी लेते हैं. बात अगर भारत की, की जाए तो. भारत में ज्यादातर सभी लोगों की सुबह एक कप चाय से ही होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि चाय पीने से बीमारियां होती हैं या नहीं? या फिर चाय पीने से हमारी उम्र बढ़ती या घटती है या नहीं. नहीं सोचा होगा ना कभी. हमने भी नहीं सोचा था. लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें यह पता लगा है चाय पीने से उम्र बढ़ती है या फिर घटती है. अगर आप भी चाय के शौकीन हैं. तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि यह खबर चाय पीने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है.
क्या चाय पीना है सही?
दुनियाभर में करोड़ों की तादाद में ऐसे लोग हैं. जो चाय पीते हैं. हर देश की अपनी अपनी चाय है. हर देश में अलग-अलग ढंग से चाय बनती है.
पानी के बाद अगर सबसे ज्यादा पीने वाला कोई लिक्विड है. तो वह चाय ही है. अगर आप भी चाय के शौक है तो यह बात आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है. कि चाय पीने से आप की उम्र में इजाफा होगा या फिर आपकी उम्र घट जाएगी.
वैसे तो डॉक्टर्स भी कहते हैं कि खाली पेट चाय पीने से एसिडिटी होती है. लेकिन चाय में मौजूदा कैफीन, टैनिन और एल थियोनाइट नाम का एसिड मौजूद होता है. जो हमारे शरीर को फुर्ती और सुस्ती देने का काम करता है. इसीलिए अगर कोई भी व्यक्ति चाय पीता है. तो उसकी नींद भी उड़ जाती है. अगर आप भी चाय के बहुत बड़े शौकीन हैं. तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि चाय पीने से आप एकदम चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त रहते हैं, और आपका दिमाग एकदम अलर्ट रहता है.
चाय पीने से उम्र में इजाफा?
एक रिचार्ज में पता चला है की. अगर आप भी दिन में कम से कम दो कप चाय पीते हैं. तो यह आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि जो व्यक्ति दिन में दो कप चाय पिएगा उसकी उम्र में इजाफा हो जाएगा. यानी मरने के चांसेस कम हो जाएंगे.
अमेरिका में हुई इस रिसर्च में यह भी पता चला है कि चाय पीने वाले व्यक्ति ज्यादा दिन तक जीवित रहते हैं. साथ ही वह बीमारियों की भी चपेट में कम आते हैं.