आपकेा बतादें की सेहत को बेहतरीन रखनें के लिए ये बेहद जरूरी है की हम अपनी डाइट में अच्छी चीजों को ही शामिल करें. कई बार हम कुछ ऐसी चीजों को खा लेते है जिनकी वजह से हमारें शरीर को काफी ज्यादा नुकसा हो जाता है. ऐसा कहा जाता है की दूध अपने आप में एक पूरा खाना होता है. लोग अपनी डाइट के साथ दूध का अक्सर सेवन करते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारें में जिन्हें आपने कभी भी दूध के साथ नही लेना होता है. आइए जानते है इनके बारें में.
दूध के साथ गुड़ नही खाना चाहिए
आपको बतादें की बहुत से लोग चिनी की जगह पर दूध के साथ गुड खाना काफी ज्यादा पसंद करते है. जो की एक हेल्दी विकल्प माना जाता है. लेकिन आपको बतादें की दूध के साथ गुड़ का सेवन हमारें पाचन तंत्र के लिए बिल्कुल सही नही होता है. ये आपके डाइजेशन को काफी नुकसानदायक हो सकता है.
दूध के साथ कभी ना खांए फल
बतादें की दूध और फल का केाई मेल नही होता है इसलिए दूध के साथ कभी भी आपकेा खटटे फलों को नही खाना चाहिए.इन फलों में स्ट्राबेरी, अंगूर और संतरा जैसे फल शामिल है.
दूध के साथ तिल
बतादें की आयूर्वेद एक्सपर्ट के मुताबिक आपको बतादें की दूध के साथ कभी भी तिल का सेवन नही करना चाहिए. इसके साथ ही तिल के तेल को कभी गेहंू के साथ नही खाना चाहिए.
नारियल को दूध के साथ ना खांए
बतादें की नारियल को आपको कभी भी दूध के साथ नही खाना चाहिए. क्योंकि ये हमारी सेहत के लिए बिल्कुंल भी सही नही होता है.