आपको बतादें की लोग ज्यादातर सीएनजी की गाड़ियों को इसलिए चुनते है की इन गाड़ियों की रनिंग काॅस्ट कम होती है ऐसे में लोग कार मे ंबूट स्पेस से भी समझौता करने के लिए तैयार हो जाते है. आपकेा बतादें की अगर आपके पास भी सीएनजी कार है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपकेा बताने जा रहे है की आप कैसे अपनी सीएनजी कार की माइलेज को बेहतर बना सकते है.
ओवर स्पीडिंग ना करें
आपकेा बतादें की अगर आपके पास कोई सीएनजी कार है तो उन्हें सलाह यही दी जाती है की वे ओवास्पीडिंग से बचे रहे. अगर आप चाहते है की आपकी कार की माइलेज सही बनी रहे तो इसके लिए जरूरी है की आप कार की स्पीड को मेंटेन ही रखें. ऐसे बहुत से लोग होते है जो रश ड्राइविंग से बचना पसंद करते है. जिसके कारण से उनकी कार की माइलेज काफी ज्यादा कम हो जाती है. इसलिए गाड़ी की स्पीड मेंटेन रख कर ड्राइविंग करने की सलाह दी जाती है.
समय से करांए सर्विस
बतादें की माइलेज को सही रखनें के लिए जरूरी है की आप अपनी कार की वक्त के साथ ही सर्विस करांए. इसके साथ ही आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होता है की आप अच्छी जगह से ही अपनी कार की सर्विस करंाए. क्योंकि ऐसे बहुत सी बार देखा गया है की लोग पैसा बचाने के लिए कही से भी अपनी कार की सर्विस करा लेते है जिससे की गाड़ी में खराबी आ जाती है. जिसकी वजह से इंजन में कमी आ जाती है ऐसे में गाड़ी की माइलेज काफी ज्यादा प्रभाव में आती है.
टायर प्रेशर
आपकेा बतादें की गाड़ी के टायर्स माइलेज के लिए बहुत जरूरी होते है बतादें की गाड़ी पर प्रेशर कम होगा तो इससे आपकी कार की माइलेज में कमी आ सकती है. इसके लिए जरूरी है की आप टायर प्रेशर को समय से चैक कराएं.