Nissan की इस गाड़ी ने मचाई ऑटो सेक्टर में तबाही, लक्ज़री फीचर्स के साथ सब हुए अट्रैक्ट

Picsart 23 08 08 13 02 17 629

नई दिल्ली : अगर आप तलाश कर रहे है कोई ऐसी गाड़ी की जो एकदम आपके जेब के बजट के अंदर फिट रहे, तो ऐसी कई गाड़ियां आपको मिल जाएंगी जो सस्ती है. लेकिन अगर आप सस्ती के साथ साथ एक ऐसी गाड़ी ढूंढ़ रहे है, जिसके फीचर्स एकदम लक्जरी और इंजन एकदम धांसू हो तो अब निसान ने एक ऐसी तगड़े इंजन के साथ बेमिसाल फीचर्स वाली गाड़ी लॉन्च की है जो सबके दिलों पर छा रही है.

बता दें इस गाड़ी का नाम है Nissan Magnite SUV 2023 इसमें आपको सभी फीचर्स लक्जरी मिल रहे है. वहीं इंजन भी एकदम फर्राटेदार इसमें आपको मौजूद मिलेगा. अगर आप पूरी डिटेल से इस Nissan Magnite की जानकारी लेना चाहते है तो इस खबर को नीचे तक पूरा पढ़े.

Nissan Magnite के फीचर्स

फीचर्स की डिटेल्स दे तो इस नई Nissan Magnite कार में अपको डिजिटल में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, Wireless Apple carplay & Android Auto की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, साउंड सिस्टम आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.

Nissan Magnite के सभी सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी का भी पूरा ख्याल और ध्यान इस नई वाली Nissan Magnite के सभी वैरिएंट्स में रखा गया है. सुरक्षा के लिए इसमें आपको एयरबैग्स, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (वीडीसी), कैमरा व्यू, हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इमरजेंसी ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस , चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट अलर्ट आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है.

Nissan Magnite का दमदार और तूफानी इंजन

इंजन की डिटेल दे तो बता दें, इस नई वाली Nissan Magnite में आपको दो अलग-अलग इंजन के ऑप्शन मिलने वाले है. पहला इंजन इसका आपको 1.0-लीटर वाला तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 72 ps की पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसका दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 100 ps पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Nissan Magnite की कीमत

कीमत की डिटेल्स दे तो, बता दें इस नई Nissan Magnite में आपको चार अलग अलग सिंगल कलर ऑप्शन दिए जा रहे है. कीमत के मामले में आपको इस नई वाली Nissan Magnite कार की एक्स शोरूम कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 5,99,900 रुपये से शुरू.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top