नई दिल्ली: भारत के ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी अपने हर एक गाड़ी के मॉडल को लेकर चर्चा में है. वैसे तो आजकल कई ऐसी गाड़ियां है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन इसी बीच मारुति की गाड़ियां सबसे अधिक फेमस है. वहीं फिर से चर्चा और लोगों के दिलों में बनें रहने के लिए मारुति ने लॉन्च कर दी है अपनी एक और न्यू कार.
मारुति की इस नई गाड़ी का नाम है Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 इसका इंटीरियर काफी खूबसूरत और आकर्षक कर देने वाला दिया जा रहा है. वहीं इसका इंजन धांसू और एकदम सॉलिड है.
डिटेल
फीचर्स की इस गाड़ी यानि Maruti Suzuki Brezza S-CNG के बेस वेरिएंट के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको सभी लक्जरी फीचर्स दिए है. इसमें आपको डिजिटल फीचर्स के मामले में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, चाइल्ड सीट माउंट, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, रियर पार्किंग सेंसर ये सभी फीचर्स मिलेंगे.
Solid Engine
Engine के मामले में मारुति सुजुकी Brezza S-CNG 2023 एसयूवी में आपको तगड़ा और धांसू इंजन ज्यादा पावर देने के लिए दिया गया है. इसमें आपको मिलेगा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन. यह इंजन सीएनजी मोड में 121.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं पेट्रोल मोड में यह इंजन 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सफल है.
रियल टाइम माइलेज
माइलेज की अगर बात करे तो इस नई वाली मारुति सुजुकी ब्रेज़ा S-CNG 2023 एसयूवी में आपको एक किलोग्राम CNG पर 25.51 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा.
Price
Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 की शुरुआती कीमत आपको पढ़ने वाली है 9.14 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 12.05 लाख रुपये तक.