भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कार मौजुद है. तो अगर अपने लिए हाल ही मंें केाई न्यू कार को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी होने वाली है. यहां हम आपकेा बतानें जा रहे है कुछ ऐसी कारों के बारें में जिनकी कीमत 5 लाख रूपये तक की है. तो चलिए जानते है इन कारों के बारें में.
Maruti Suzuki Alto K10
बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में एक नाम मारूति सुजुकी का भी शामिल किया जाता है. इन कारों को भारी मात्रा में लोग पसंद करते है. इसके साथ ही आपको बतादें की आॅल्टो के 10 देश की सबसी सस्ती गाड़ियों में से एक बन चुकी है. इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. आपको बतादें की इस कार की मार्केट में कीमत 3.99 लाख रूपये तक की है बेहतरीन फीचर्स के साथ इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सेंटर कंसोल पर कप होल्डर, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, चार पावर विंडो और तीन.स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.
Maruti Suzuki S Presso
आपको बतादें की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारूति कंपनी की एस प्रेसो को शामिल किया गया है. कार की कीमत की अगर बात की जााए तो इस कार की कीमत 4.25 लाख रूपये से शुरू होती है. फीचर्स के तौर पर इस कार में आपकेा डुअल फं्रंट एयरबैग्स मिल जाते है. रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट इसके साथ ही फ्रंट सीट रिमाइंडर भी आपको इस कार में मिल जाता है.
Renault Kwid
तीसरें नंबर पर इस लिस्ट में रिनोल्ट कंपनी की क्वीड कार का नाम शामिल किया जाता है. इसमें आपकेा 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. कीमतों की अगर बात की जाए तो इसकी कीमत 4.70 लाख रूपये से लेकर 6.33 लाख रूपये तक की है.